Trending

Jan 4, 2014

नौ को शहर का होगा चक्का जाम

मुजफ्फरपुर, नसं : यदि निजी कंपनी ने अपनी मनमानी नहीं रोकी और सरकार ने दिल्ली की तर्ज पर बिहार में भी बिजली की दर आधी नहीं की तो 9 जनवरी को शहरवासी सड़क पर होंगे। शहर का चक्का जाम होगा। उक्त घोषणा पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी ने शुक्रवार को निगम कार्यालय प्रांगण में आयोजित संवाददाता सम्मेलन की। इस मौके पर उपमहापौर सैयद माजिद हुसैन, महापौर प्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता संजीव चौहान, सशक्त स्थायी समिति सदस्य राजा विनीत, वार्ड पार्षद मो.अंजार व राजेश दास उपस्थित थे। कहा कि एक तरफ दिल्ली की सरकार जनता को आधी दर पर बिजली दे रही है, वहीं मुजफ्फरपुर में सरकार द्वारा नियुक्त निजी कंपनी अपनी मनमानी कर रही है। सरचार्ज के नाम पर जबरिया वसूली के साथ औसत तीन सौ यूनिट का बिल गरीबों के साथ मजाक है। नियमित मीटर रीडिंग नहीं हो रही है और न ही शहरवासियों को समय पर बिल मिल रहा है। सरकार ने 8 जनवरी तक बिजली दर को आधा नहीं किया तो 9 जनवरी को शहर को चक्का जाम होगा। आप ने दिया धरना मुजफ्फरपुर, नगर प्रतिनिधि : बिजली उपभोक्ताओं से सरचार्ज के नाम पर वसूली व बिना मीटर रीडिंग बिल के खिलाफ आम आदमीपार्टी ने आंदोलन का शंखनाद किया। पहले चरण में शुक्रवार को माड़ीपुर स्थित बिजली कार्यालय पर धरना दिया। निजी कंपनी एस्सेल के अधिकारियों ने मांगें पूरी करने का वादा किया, उसके बाद आदोलन स्थगित हुआ। आप के उत्तर बिहार संयोजक शत्रुघ्न साहु ने कहा कि शहर से लेकर गांव तक एक ही हाल है। शहर में भी सरचार्ज के नाम पर वसूली और सभी को तीन सौ यूनिट के भुगतान की अनिवार्यता करना अंग्रेजी फरमान है। प्रो.रंभा सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित धरना को किसान संघर्ष मोर्चा संयोजक बिरेन्द्र राय, जिला प्रवक्ता डॉ.हेमनारायण विश्वकर्मा, नीरज कुमार, ई.उपेन्द्र, शम्स तबरेज, डॉ.मुर्तुजा, आनंद पटेल, आरटीआइ कार्यकर्ता अनिल द्विवेदी, प्रो.उमाशंकर सिंह, राकेश कुमार, मुकेश कुमार, संजीत किशोर आदि शामिल हुए। इन मांगों पर हुआ समझौता एस्सेल के वाणिज्य प्रधान संजीव सिन्हा, वरीय व्यवस्थापक सौरभ कुमार ने कहा कि एक सप्ताह में सारी समस्या का निवारण कर लिया जाएगा। बिजली बिल व मीटर रीडिंग की होगी सही व्यवस्था, हेल्पलाइन दुरुस्त की जाएगी।

1 comment:

Popular Posts

Designed By Blogger Templates